सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त प्रदुम्न नारायण द्विवेदी का जनपद सोनभद्र में 20 दिसम्बर 2025 को आगमन प्रस्तावित है। वे पूर्वान्ह में सर्किट हाउस पहुंचेंगे।आगमन के बाद पूर्वान्ह 11:40 बजे से 12:20 बजे तक सर्किट हाउस में प्रशासनिक, पुलिस, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों के जन सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में लंबित अपीलों एवं शिकायतों की समीक्षा बैठक करेंगे।इसके उपरांत अपरान्ह 12:30 बजे रॉबर्ट्सगंज स्थित पाण्डेय परासी कमोजी रोड पर वैष्णों मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस चुर्क में रात्रि विश्राम करेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
