पटना । एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में आज भक्ति-भाव से ओत-प्रोत वातावरण में भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। कार्यालय सह आवासीय परिसर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ और पूरा परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) विजय गोयल एवं सुजाता लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती संगीता गोयल ने पूजन एवं हवन में भाग लिया। उनके साथ मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी पूरे उत्साह और आस्था के साथ पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए। सामूहिक आरती के दौरान उपस्थित जनसमूह का भावपूर्ण जयघोष ने माहौल को और भी भक्ति-भाव बना दिया। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया तथा सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सपरिवार एक साथ खिचड़ी-प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में कर्मचारी कल्याण संघ एवं पूजा समिति के सदस्यों का विशेष समन्वय रहा, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
