सिंगरौली। हिंडालको महान टाउनशिप, बरगंवा एवं बिड़ला कर्मचारी आवास, सिंगरौली में भक्ति और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर चारों ओर “जय कन्हैयालाल की” के उद्घोष गूंजते रहे और पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया।
हिंडालको महान टाउनशिप, बरगंवा में जन्मोत्सव का आयोजन मानसी महिला मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भजन-संगीत और सामूहिक आरती का आयोजन हुआ। देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मंगल बेला पर श्रद्धालुओं ने व्रत खोला और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब बच्चों को राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजाकर प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
वहीं बिड़ला कर्मचारी आवास, सिंगरौली में स्थानीय आवासरत लोगों ने सामूहिक रूप से जन्माष्टमी मनाई। यहाँ आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उपस्थित दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया। पूरे आयोजन के सफल संचालन में कार्मिक विभाग से विनय तिवारी, हरिशंकर मिश्रा और विष्णु का विशेष योगदान रहा। दोनों ही स्थानों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस जन्मोत्सव को यादगार बना दिया। भक्ति-भाव, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक उत्सव के इस अद्भुत संगम ने जन्माष्टमी को और भी विशेष बना दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
