हिंडालको महान द्वारा 200 किसानों को वितरित की गईं स्प्रे मशीनें और उन्नत किस्म के सब्जी बीज

 सिंगरौली। हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने उद्यानिकी विभाग के साथ मिलकर क्षेत्रीय किसानों की कृषि प्रथाओं को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। बरैनिया सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 200 किसानों को स्प्रे मशीन और उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित किए गए।

इस अवसर पर हिंडालको बिजनेस के सीएफओ भरत गोयनका,मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा,हिंडालको महान के वित्त प्रमुख सुशांत नायक,वार्ड-3 के पार्षद अभिलाष सिंह,सचिव प्रदीप तिवारी,और सीएसआर विभाग से प्रमुख संजय सिंह समेत विजय वैश्य,धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव, बीरेंद्र पाण्डेय, भोला वैश्य, दीपक भगत,अरविंद वैश्य, जियालाल,संजीव और खलालू उपस्थित रहे।

डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा: “हिंडालको महान का उद्देश्य केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण समुदायों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सशक्त बनाना भी है। यह स्प्रे मशीन भले ही आकार में छोटी हो, लेकिन यह आपकी बागवानी को कीटों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। हम पहले भी पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में धुआं रहित चूल्हों का वितरण कर चुके हैं, जिससे न केवल महिलाओं को धुएं से राहत मिली, बल्कि कृषि कचरे का सदुपयोग भी संभव हुआ।”

डॉ. मिश्रा ने आगे कहा, “हम आने वाले समय में युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र के युवा रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें। हमारा उद्देश्य समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।”

“आदित्य बिड़ला ग्रुप का सीएसआर विभाग सदैव समाज की बेहतरी के लिए कार्यरत रहता है। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि व्यापारिक उपलब्धियों के साथ-साथ हम सामाजिक विकास में भी योगदान दें। इस पहल का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। हिंडालको महान हमेशा समाज के उन तबकों की मदद के लिए तैयार है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं। यह कदम उन्हीं के उत्थान की दिशा में एक और प्रयास है।”

पार्षद अभिलाष सिंह ने हिंडालको महान के सीएसआर विभाग की सराहना करते हुए कहा: “किसानों के लिए इस तरह की पहल सराहनीय है। हिंडालको महान क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। छोटी-छोटी मदद का यह प्रयास किसानों के लिए बड़ा सहारा बनेगा।”कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के विजय वैश्य ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को न केवल स्प्रे मशीनें, बल्कि उन्नत किस्म के सब्जी बीज भी वितरित किए गए, जो उनकी कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक होंगे। हिंडालको महान का यह कदम न केवल कृषि विकास, बल्कि ग्रामीण सशक्तिकरण और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *