सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के पांचवें दिन कैनवस क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कुछ पुरातन खेलों का भी आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा।इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल केवल खेल नहीं है, बल्कि यह आपसी मेल-जोल, भाईचारे और एकता का माध्यम है। युवाओं को खेल के जरिए सामाजिक जुड़ाव और अनुशासन को अपनाना चाहिए।पहला मुकाबला विकास नगर और आंबेडकर नगर के बीच खेला गया। टॉस व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता और विकास मिश्रा ने कराया। विकास नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 100 रन बनाए। अमित ने 37 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आंबेडकर नगर की टीम 73 रन ही बना सकी। विकास नगर ने 27 रन से जीत दर्ज की।दूसरा मुकाबला डीएवी स्कूल और चैलेंजर 11 रॉबर्ट्सगंज के बीच हुआ। टॉस व्यापार मंडल महामंत्री राजेश बंसल और पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा बलराम सोनी ने कराया। डीएवी ने 7 ओवर में 74 रन बनाए। प्रियांशु ने 27 रन का योगदान दिया।


चैलेंजर 11 की टीम 50 रन पर सिमट गई। डीएवी ने 24 रन से मैच जीता।तीसरा मुकाबला एमवीएम स्कूल और सत्यज्योति के बीच खेला गया। टॉस वरिष्ठ क्रिकेटर संदीप सिंह चंदेल ने कराया। एमवीएम ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 132 रन बनाए। दोनों ओपनरों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में सत्यज्योति की टीम मात्र 20 रन पर ढेर हो गई। एमवीएम ने 112 रन से बड़ी जीत हासिल की।चौथा मुकाबला नगवां बलियारी और ओबरा वॉरियर्स के बीच हुआ। नगवां बलियारी ने 6 ओवर में 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओबरा वॉरियर्स की टीम 47 रन पर सिमट गई। नगवां बलियारी ने 35 रन से जीत दर्ज की।पांचवां मुकाबला बीएलसीसी तहसील कॉलोनी और कोटा डाला मंडल के बीच खेला गया। टॉस वरिष्ठ क्रिकेटर नवल बाजपेई ने कराया। कोटा डाला मंडल ने 7 ओवर में 111 रन बनाए। चंदू ने 44 रन की शानदार पारी खेली। बीएलसीसी तहसील कॉलोनी की टीम 68 रन ही बना सकी। कोटा डाला मंडल ने 43 रन से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।मैचों के समापन पर डाला मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक दुबे, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संदीप सिंह चंदेल, विकास मिश्रा, राजेश चौबे और वरिष्ठ क्रिकेटर संतोष सिंह ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।पांचवें दिन भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और संभ्रांत नागरिक देर शाम तक मैदान में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
