हजारीबाग।एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह एवं बादाम कोयला खनन परियोजनाओं में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर ने कर्मचारियों में फिटनेस, टीम भावना और सौहार्द को और मजबूत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत फिटनेस प्रतिज्ञा के साथ हुई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुब्रत कुमार दाश, परियोजना प्रमुख पकरी बरवाडीह एवं पीबी-एनडब्ल्यू, के. चंद्रशेखर, परियोजना प्रमुख केरेडारी, एवं अरुण कुमार सक्सेना, परियोजना प्रमुख बादाम की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया।
इस अवसर पर बैडमिंटन, टेबल टेनिस और रस्साकशी जैसे रोचक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों परियोजनाओं के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना से भाग लिया। प्रतियोगिताओं ने कार्यस्थल पर एकता, टीम वर्क और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड अपने कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।