खेल प्रतियोगिता नहीं,बल्कि टीम वर्क,अनुशासन और समर्पण का उदाहरण है-समिक बसु 

अनपरा,सोनभद्र ।हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में गुरुवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की फाइनल मैच के मुकाबले में संचालन “ए” की  टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर थर्मल टाइटन्स टीम को 5 विकेट से हराकर  शील्ड पर कब्जा किया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिंडालको के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी समिक बसु  ,क्लस्टर एच आर हेड हिंडालको रेणुकूट जसबीर सिंह एवं हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने टॉस कराकर खिलाड़ियों से परिचय करते मैच का शुभारम्भ किया।संचालन “ए” की क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।

मैच के दौरान थर्मल टाइटन्स ने कप्तान नीरज तिवारी के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में सम्मानजनक स्कोर नही खड़ा कर पाया , मात्र 9ओवर 4 गेंद पर नितेश के 22 रन एवं मनोरंजन सिंह के 9 रनों के वदौलत 49 रन पर ही पूरी टीम आल आउट हो गयी।लेकिन संचालन “ए” के गेंदबाजों गौरी शंकर,निशांत सिंह,दीपेश, विवेक तिवारी एवं गौरव ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोके रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संचालन “ए” की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और 3 विकेट खोकर राधे के 13 रन ,दीपेश के 10 रन एवं निशांत सिंह के 9 रनों के वदौलत 7 ओवर 4 गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।थर्मल टाइटन्स के मात्र एक सफल गेंदबाज नीरज तिवारी रहे जिन्होंने अपने टीम के लिये दो विकेट चटकाए।मैन ऑफ दी मैच दीपेश रहे।अम्पायर के रूप में दीपांश एवं अमित रहे।स्कोरर इमरान एवं मैच का आँखोदेखा हाल सुमित सिंह ,सीमा तूर एवं प्रभात पांडेय ने बताया।मैच के अंत मे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर मुख्य अतिथि मुख्य मानव संसाधन अधिकारी समिक बसु ने अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों ने जो खेल भावना का परिचय दिया जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और समर्पण का उदाहरण है।विशिष्ट अतिथि हिंडालको रेणुकूट के क्लस्टर हेड जसबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है। हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन कर्मचारियों में ऊर्जा, आत्मविश्वास और सौहार्द्र को बढ़ाते हैं। मैं आयोजन समिति के सफल नेतृत्व फोनिक्स क्लब के सचिव सुधाकर अन्नामलाई एवं उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।इस अवसर पर एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, संचालन हेड मनीष जैन,मेंटिनेश हेड जगदीस पात्रा,कुमार हर्षवर्धन, दीपक पांडेय, मनु अरोरा,संदीप यावले ,अरबिंद सिंह, प्रणव सोनी,मृदुल भारद्वाज,मनीष सिंह, सुबोध दवे,ललित खुराना , के आर सन्तोष एवं राजीव मिश्रा सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *