पश्चिमी झरिया क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन

धनबाद।बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘विशेष अभियान 5.0’ के अंतर्गत आज एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कुमारी वर्षा, क्षेत्रीय प्रबंधक (असैनिक) भृगुनाथ तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और श्रमदान किया।

सफाई अभियान के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक प्रयास से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस पहल से न केवल धार्मिक स्थल का वातावरण स्वच्छ और आकर्षक बना, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी स्वच्छता को अपनी आदत और दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता का संबंध न केवल हमारे स्वास्थ्य और कार्यस्थल से है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ाता है। ऐसे प्रयास हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक हैं और समाज को एक मजबूत संदेश देते हैं कि स्वच्छता ही सच्ची सेवा है।

ज्ञात हो कि 15 सितम्बर से प्रारंभ हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। साथ ही, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान 5.0 भी देशभर के सभी मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त संगठनों में संचालित किया जा रहा है।

विशेष अभियान 5.0 दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक इसका तैयारी चरण (प्रिपेरेटरी फेज) चल रहा है, जबकि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक इसे क्रियान्वयन चरण (इम्प्लीमेंटेशन फेज) के रूप में संपन्न किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में स्वच्छता एवं बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *