एसईसीएल में पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर

डीएलसी 4.0 अभियान के तहत पेंशनभोगी जमा करा सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

विलासपुर।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) एवं कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ़ओ) के संयुक्त तत्वाधान में पेंशनभोगियों के लिए इस वर्ष डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate – DLC) जमा करने हेतु ‘DLC 4.0’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

यह अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार नवंबर 2025 के दौरान एसईसीएल मुख्यालय सहित सभी संचालन क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि पेंशनभोगियों को सुविधा मिल सके और पेंशन का नियमित भुगतान निर्बाध रूप से जारी रह सके।

डिजिटल जीवम प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में 4 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) विशेष शिविर लगाया जाएगा। वहीं विभिन्न संचालन क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा — कोरबा क्षेत्र में 4 से 5 नवंबर, रायगढ़ क्षेत्र में 6 से 7 नवंबर, गेवरा क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर, कुसमुण्डा क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर, जमुना–कोतमा क्षेत्र में 13 से 14 नवंबर, चिरमिरी क्षेत्र में 17 से 19 नवंबर, बैकुंठपुर क्षेत्र में 20 से 21 नवंबर, भटगांव क्षेत्र में 5 नवंबर, बिश्रामपुर क्षेत्र में 6 नवंबर, हसदेव क्षेत्र में 10 से 12 नवंबर, सोहागपुर क्षेत्र में 10 से 11 नवंबर तथा जोहिला क्षेत्र में 12 से 13 नवंबर तक।

इन शिविरों में पेंशनभोगी नि:शुल्क अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को शिविर में पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ लाना आवश्यक होगा।

एसईसीएल प्रबंधन ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपने नजदीकी शिविर में जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अवश्य जमा करें, ताकि पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए। ध्यान दें, जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *