सोलापुर, । एनटीपीसी सोलापुर में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की Employment Linked Incentive (ELI) योजना पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) पुणे, अश्विनी कुमार चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेसी शास्त्री, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी सोलापुर) ने की। इस अवसर पर एम. के. बेबी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), एस. एस. गोखले, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं राख तालाब प्रबंधक), के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी, संविदा कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित हुए।
सत्र को संबोधित करते हुए अश्विनी कुमार चतुर्वेदी ने ईएलआई योजना की रूपरेखा, पंजीकरण प्रक्रिया, लाभों और इससे जुड़ी सामाजिक सुरक्षा की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की। उन्होंने विशेष रूप से संविदा श्रमिकों से आग्रह किया कि वे योजना में पंजीकरण कर इसके लाभों का समुचित उपयोग करें। कार्यक्रम में बी.जे.सी. शास्त्री ने श्रम विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए श्रमिकों के कल्याण और वैधानिक अनुपालनों के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि कंपनी हमेशा से ही श्रमिकों के हित में कार्य करती रही है और भविष्य में भी ऐसे सार्थक आयोजनों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाई जाती रहेगी।
सत्र के दौरान श्रमिकों ने योजना से जुड़े अपने प्रश्न पूछे, जिनका समाधान श्री चतुर्वेदी द्वारा सहज और संतोषजनक रूप से किया गया। इससे कर्मचारियों में योजना के प्रति विश्वास और जागरुकला दोनों में वृद्धि हुई। यह जागरुकता सत्र न केवल योजना की जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि एक सकारात्मक संवाद की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।