सोलापुर । एक मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सोलापुर में एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री बीजेसी शास्त्री, कार्यकारी निदेशक (सोलापुर), नवीन कुमार अरोड़ा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), और सभी वरिष्ठ कर्मचारी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक बीजेसी शास्त्री ने श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस और महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में बीजेसी शास्त्री ने देश में श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए मौजूदा कानूनी प्रावधानों का जिक्र कर उन्हें इससे रूबरू करवाया। इस कार्यक्रम के उपस्थित सभी श्रमिकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सोलापुर को आज इस मुकाम तक पहुँचाने में आप सभी का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस विशेष सत्र के दौरान सतर्कता विभाग की ओर से ईपीएफओ, ईएसआईसी, न्यूनतम वेतन अधिनियम जैसे प्रमुख श्रम कानूनों को बेहद सरल व आसान ढंग से सभी श्रमिकों को समझाया गया व साथ ही साथ, उन्हें ‘उमंग’ जैसे डिजिटल ऐप को डाउनलोड कर उसके जरिए अपने पीएफ और ईपीएफ से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत रहने की सलाह भी दी गई।। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
