सोनभद्र । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंतरिम बजट और प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि मौजूदा सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, डीजल और पेट्रोल जैसी बुनियादी जरूरतें आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुपूरक बजट में किसानों, महिलाओं और व्यापारियों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे यह बजट इन वर्गों के खिलाफ है।
सपा कार्यकर्ताओं ने कोडीन कफ सिरप तस्करी के मामले को भी उठाया और सवाल किया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर ऐसे लोगों पर बुलडोजर कब चलेगा।इस मौके पर जिला सचिव सपा सोनभद्र प्रमोद यादव ने कहा कि सरकार का बजट आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज करता है और जब तक जनहित के मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
