सोनभद्र । स्वर्ण जयंती चौक पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने 27 शंख बजाकर अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया, जिससे चौक पर माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया।इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की। जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधर्म, अनीति और दुराचार लगातार बढ़ा है। प्रदेश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है।प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि माघ मेला के दौरान साधु–संतों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार सनातन विरोधी है। वहीं सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने प्रयागराज में छोटे–छोटे बटुकों के साथ की गई मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज की जाएगी।

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाति को जाति से लड़ाकर सत्ता में बने रहने का काम कर रही है और ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठती रहेगी, तब तक समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
