स्वर्ण जयंती चौक पर सपा का शंखनाद, महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ 27 शंख बजाकर किया प्रदर्शन

सोनभद्र । स्वर्ण जयंती चौक पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने 27 शंख बजाकर अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया, जिससे चौक पर माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया।इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की। जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अधर्म, अनीति और दुराचार लगातार बढ़ा है। प्रदेश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है।प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि माघ मेला के दौरान साधु–संतों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार सनातन विरोधी है। वहीं सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने प्रयागराज में छोटे–छोटे बटुकों के साथ की गई मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना इतिहास के पन्नों में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज की जाएगी।

NTPC

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाति को जाति से लड़ाकर सत्ता में बने रहने का काम कर रही है और ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठती रहेगी, तब तक समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *