11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को ‘‘कौशल यूथ आईकान‘‘ से सम्मानित किया गया
सोनभद्र। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार आज राजकीय आई0टी0आई0 राबर्ट्सगंज सोनभद्र के परिसर में ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गौड़ , एवं विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी के द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जाॅब एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद सोनभद्र के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों के विभिन्न रोजगारपरक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं वर्तमान में प्रशिक्षणरत लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी/लाभार्थी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कुल 11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को ‘‘कौशल यूथ आईकान‘‘ से सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के कुल 05 लाभार्थियों को टेबलेट का वितरण किया गया। 13 जुलाई,को आयोजित रोजगार मेले में चयनित कुल 11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य करने वाले कुल 03 प्रशिक्षण प्रदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0 रेणुकूट सोनभद्र के प्रतिनिधि विजय व्यास एवं यशवंत कुमार को अप्रेंटिस प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस ‘‘विश्व युवा कौशल दिवस‘‘ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माॅ0 राज्यमंत्री समाज कल्याण उ0प्र0 संजीव गौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, नोडल राजकीय आई0टी0आई0 दुद्धी के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, राजकीय आई0टी0आई0 नकटू बीजपुर के प्रधानाचार्य गोपाल दास, ज्ञान गंगा निजी आई0टी0आई0 राबर्ट्सगंज के प्रबन्धक कमल देव चौधरी, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र के जिला प्रबन्धक मनीष कुमार तथा साथ ही साथ सभी राजकीय आई0टी0आई0 के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।