सोलापुर मनपा आयुक्त डॉ. सचिन ओंबसे ने एनटीपीसी सोलापुर के जेम-2025 कार्यशाला का किया दौरा

सोलापुर । सोलापुर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. सचिन ओंबसे ने एनटीपीसी सोलापुर में आयोजित अपने प्रमुख सीएसआर उपक्रम “गर्ल एम्पावरमेंट मिशन ” की कार्यशाला का दौरा कर प्रतिभागी बालिकाओं से संवाद किया।

एनटीपीसी सोलापुर के कार्यकारी निदेशक  बी. जे. सी. शास्त्री सहित स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉ. ओंबसे का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें जेम कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम एक चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला है, जिसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। इसमें जीवन कौशल, शैक्षणिक ज्ञानवृद्धि और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा दिया जाता है।

डॉ. ओंबसे ने एनटीपीसी की सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास एक समतामूलक समाज के निर्माण में सहायक होते हैं। जेम में भाग ले रहीं बालिकाओं को उन्होंने बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम परिवर्तनकारी होते हैं; ये आत्मविश्वास जगाते हैं, महत्वाकांक्षा को प्रज्वलित करते हैं और भविष्य के नेता तैयार करते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान जेम की प्रतिभागी बालिकाओं ने भी इस मिशन से उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया। आयुक्त की प्रेरणादायी उपस्थिति ने बालिकाओं को नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान किया।

एनटीपीसी सोलापुर समावेशी प्रगति और सामाजिक समता के लिए इस प्रकार के प्रभावशाली और अर्थपूर्ण सीएसआर प्रयासों को जारी रखने के लिए संकल्पित है। डॉ. ओंबसे की यह प्रेरणादायी भेंट बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक नई प्रेरणा बनकर आई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *