सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत, विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी बालिका सशक्तीकरण मिशन (जेम) के तहत साप्ताहिक शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल ग्रामीण एवं वंचित पृष्ठभूमि की बालिकाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं सशक्त नागरिक बनाने की दिशा में एनटीपीसी की सतत प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

इसी क्रम में बालिका सशक्तीकरण अभियान 2025–26 के शीतकालीन पुनश्चर्या कार्यशाला बैच का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संदीप नायक, परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली तथा विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा (वनिता समाज) रहीं। इस अवसर को और भी उल्लासपूर्ण बनाते हुए, सत्र के दौरान जन्मदिन मना रहीं प्रतिभागी बालिकाओं ने केक काटकर अपने आनंद और उत्साह को साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण प्रेरणा, सकारात्मक ऊर्जा एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो गया। अपने प्रेरक संबोधन में संदीप नायक ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा संचालित बालिका सशक्तीकरण मिशन ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और नेतृत्व गुणों का विकास आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीईएम कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को न केवल शैक्षणिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है, बल्कि जीवन कौशल, आत्म-सुरक्षा, संवाद क्षमता और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नायक ने सुरक्षा संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए बालिकाओं को सदैव अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सजग रहने की प्रेरणा दी।
उद्घाटन समारोह के दौरान जेम की प्रतिभागी बालिकाओं ने मंच से अपने अनुभव साझा किए तथा एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा प्रदान किए जा रहे इस अवसर के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। बालिकाओं को और अधिक प्रेरित करने के उद्देश्य से जेम 2025–26 में चयनित बालिकाओं’ पर आधारित एक लघु प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने उपस्थित सभी जनों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली कलेंडर का विमोचन भी किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती प्रज्ञा नायक, अध्यक्षा (वनिता समाज),सी.एच.किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सम्मानित ग्राम प्रधान, वनिता समाज की सम्माननीय सदस्याएं, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिजन, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, पत्रकार गण, जेम कोऑर्डिनेटर्स तथा पुनश्चर्या कार्यशाला की प्रतिभागी बालिकाएँ उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि समाज में नारी सशक्तीकरण और समान अवसरों के संदेश को भी प्रभावी रूप से सुदृढ़ करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
