नशीले कफ सिरप तस्करी पर एसआईटी का बड़ा प्रहार, 425 करोड़ के लेनदेन का खुलासा

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज नशीले कफ सिरप तस्करी के मामले में एसआईटी की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है और जांच के दौरान अवैध कारोबार का बड़ा नेटवर्क सामने आ गया है। मुख्य स्टॉकिस्ट शैली ट्रेडर्स से जुड़े लेनदेन की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिसके बाद फर्म के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को नोटिस जारी कर 10 दिसंबर तक सभी वित्तीय दस्तावेज, लेजर, GST और अन्य अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में अवैध सप्लाई चेन में शामिल मां कृपा मेडिकल स्टोर, शिविक्षा फर्म (सोनभद्र), दिलीप मेडिकल एजेंसी और आयुष इंटरप्राइजेज (नया बाजार, भदोही), राजेन्द्र एंड संस ड्रग एजेंसी (परसीपुर, भदोही) तथा शिविक्षा फर्म जिसे अंकिता गुप्ता, पत्नी विजय गुप्ता, संचालित करती हैं इन सभी को भी नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित उपस्थित होने को कहा गया है। शिविक्षा फर्म के भवन स्वामी को भी नोटिस भेजा गया है। जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ कि पिछले दो वर्षों में शैली ट्रेडर्स के माध्यम से करीब 425 करोड़ रुपये का संदिग्ध वित्तीय लेन-देन किया गया है। एसआईटी ने अवैध कारोबार में संलिप्त लगभग 30 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और अब तक करीब 60 लाख रुपये की राशि जब्त कराई जा चुकी है। पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है और तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों व फर्मों की पहचान भी तेजी से की जा रही है, जिससे नशीले कफ सिरप के अवैध व्यापार पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *