अनपरा। एम०ई०आई०एल० अनपरा एनर्जी लिमिटेड परियोजना परिसर में भारत रत्न सर एम० विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनन्द कुमार सिंह, स्टेशन हेड, एम०ई०आई०एल० अनपरा ने सर एम० विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने उनके साहस, समर्पण, समय के पाबन्द व पूर्णतावादी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अभियंताओं को उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विशेष अतिथि डी०एन० यादव, महाप्रबन्धक, अनपरा तापीय परियोजना एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार दुबे, प्रमुख संचालन एवं अनुरक्षण, एम०ई०आई०एल० अनपरा उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने अभियंताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके अथक परिश्रम, तकनीकी कौशल और समर्पण की सराहना की तथा राष्ट्र निर्माण में नवाचार और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबन्धक कुलदीप शर्मा, एस०डी० सिंह, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक विवेक श्रीवास्तव, एस०के० द्विवेदी सहित अनेक विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अभियंताओं ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार सिंह एवं हरिओम ने किया तथा अंत में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
