09
Apr
सिंगरौली एनसीएल द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को नव जीवन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी “नन्हा-सा-दिल-एनसीएल” सीएसआर पहल का पहला चरण वैढ़न तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया । इस दौरान एनसीएल द्वारा 38 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अभी तक 2,658 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी है एवं 87 बच्चों को ईको विश्लेषण हेतु चिहनित किया गया है। इसके बाद हृदय रोग की पुष्टि होने पर मरीज बच्चों को श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अस्पतालों में नि: शुल्क सर्जरी हेतु रेफर किया जाएगा। एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र में…
