प्रयागराज। सनातन धर्म अपनी संस्कृति को सहेजे हुए, आज भारतवर्ष में तो धूम मचा ही रही है। वरन् आज सनातन का परचम दूसरे देशों में भी लहरा रहा है। नवरात्रि का पावन पर्व बैंकॉक में हिंदुस्तान के रह रहे कई लाख वासिंदो ने बड़ी धूमधाम से हिंदू धर्म सभा विष्णु मंदिर और अन्य जगहों पर नवरात्र के शुभ अवसर पर माँ की मूर्ति की स्थापना कर नवरात्रि पूजन, कलश पूजन और पूजा-पाठ विधिवत ढंग से कर भारत के सनातन और संस्कृति को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं। जिसमें थाईलैंड, बैंकाक में रह रहे वासिंदो में नवरात्रि महोत्सव के प्रधान मदन शुक्ला, समाजसेवी मनोज शुक्ला ने अनेक भजन गायकों को बुलाकर 9 दिन हिंदू धर्म सभा विष्णु मंदिर के प्रांगण में नित्य प्रति सांध्यकालीन भजनों से आए हुए थाई और हिंद वासियों को हिंद की परंपरा से ओत-प्रोत करने में विशेष योगदान देकर जन-जन के प्रिय मदन शुक्ला बधाई के पात्र बनें हुए हैं, हिंदुस्तान से गए प्रतिष्ठित गायक- राजन तिवारी वाराणसी भारत की संस्कृति से ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुति कर थाई में रह रहे लोगों में माँ के प्रति भावनात्मक संस्कृति से जुड़ने का आवाहन करते हुए, भगवान राम के अयोध्या आगमन व मंदिर बनने की प्रशंसा करते हुए बधाई गीत गाया। गीत- थाईलैंड में मनाओ दिवाली अयोध्या में राम आए हैं। नवरात्रि महोत्सव प्रधान मदन शुक्ला द्वारा सम्मान और प्रशस्ति पत्र पाकर राजन तिवारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया और अन्त में शुक्ला द्वारा आए हुए दर्शनार्थियों और कलाकारों का तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई सम्मान और धन्यवाद दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
