रेणुकूट। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डाई शॉप विभाग में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेकेंड प्लांट और फर्स्ट प्लांट दोनों जगह विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। पूजन में जजमान का कार्य अंकित पाठक ने किया जबकि पुरोहित का कार्य मिश्रा जी द्वारा सम्पन्न कराया गया मिश्रा जी का सहयोग राजेश पाण्डेय ने किया । हवन एवं आरती के साथ-साथ सुरक्षा और स्किल विकास को लेकर भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई। पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें हिमांशु श्रीवास्तव, संजीव सिंह, शैलेंद्र पांडेय, चंद्रजीत यादव, बिजेंद्र चौहान, सुश्री मानसी तिवारी, रविंद्र यादव, विकास बिंद, दिलीप सिंह, दिलीप दुबे, संजय टर्नर, विकास, सुरेंद्र यादव, केदार कुशवाहा, घनश्याम, बबलू, किशन, सुभाष चंद्र यादव, जगतपाल एवं अशोक श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल रहे। पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदलाल, संजय सिंह, संजय पाल तथा रूपेश यादव का सहयोग सराहनीय रहा। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
