रेणुकूटl दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकास संबंधी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और विस्तार से चर्चा की। पूर्व प्रत्याशी ने दुद्धी नगर पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और ग्रामीण इलाकों में सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कई सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण बेहद जरूरी है। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा कराया जाएगा।
बैठक के दौरान जनकल्याणकारी योजनाएं, कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। श्रवण गोंड़ ने मुख्यमंत्री को कनहर सिंचाई परियोजना के लिए पैकेज दिए जाने पर आभार प्रकट किया और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनजातीय समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग भी रखी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को 15 नवम्बर को दुद्धी में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस (बिरसा मुंडा जयंती) कार्यक्रम में आमंत्रित किया। गोंड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुद्धी विधानसभा के सर्वांगीण विकास में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
