सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शाखा की छात्रा शिवांगी शांडिल्य का चयन प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉइट (Deloitte) में वार्षिक 8.1 लाख रुपये के आकर्षक पैकेज पर हुआ है।
डेलॉइट द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत शिवांगी का चयन 25 अप्रैल 2025 को आयोजित ऑनलाइन टेस्ट और 26 अप्रैल 2025 को आयोजित तकनीकी एवं एचआर साक्षात्कार के माध्यम से हुआ। यह प्रक्रिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), लखनऊ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यालय में संपन्न हुई थी।
कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जी. एस. तोमर ने शिवांगी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की सफलताएँ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमोद कुमार तिवारी ने भी 26 अप्रैल 2025 को आयोजित साक्षात्कार के सफल समापन पर छात्रा को बधाई दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता और कॉलेज के शिक्षण स्तर को दर्शाती है। कॉलेज की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट टीम, डॉ. भावना अरोरा और डॉ. अरविंद कुमार तिवारी ने भी शिवांगी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।