टंडवा, चतरा।एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (NKSTPP) के सीएसआर उपक्रम के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। परियोजना प्रभावित ग्राम – रहम में 18 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।
यह पहल राहुल कुमार (कार्यपालक, भूमि अधिग्रहण / पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन / सीएसआर) द्वारा संचालित की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आजीविका के साधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली महिलाओं को सिलाई कार्य में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकें।
एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास और महिला सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है। यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करेगी और स्थानीय स्तर पर छोटे उद्यमों को बढ़ावा देगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
