आईएसपी सतर्कता विभाग एवं एसजीडब्ल्यू-कुल्टी द्वारा विक्रेता-क्रेता सम्मेलन का आयोजन

बर्नपुर। सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) के सतर्कता विभाग ने एसजीडब्ल्यू-कुल्टी के सहयोग से एक विक्रेता-क्रेता सम्मेलन (Vendor-Vendee Meet) का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देना तथा डिजिटल माध्यमों के उपयोग को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत एसजीडब्ल्यू-कुल्टी के भविष्य के व्यवसायिक योजनाओं पर एक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद आईएसपी-एमएम विभाग द्वारा सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर एक जागरूकता प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रतिभागियों को GeM पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (जीडी) ने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव सापकले, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, ने खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु डिजिटल पहल की महत्ता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में कुल 34 विक्रेता एवं ठेकेदार उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त एसजीडब्ल्यू-कुल्टी, आईएसपी-एमएम तथा आईएसपी-सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस आयोजन ने विक्रेताओं और क्रेताओं के बीच संवाद को और मजबूत किया तथा सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *