वाराणसी। 1 से 4 नवंबर के बीच ग्वालियर (मध्य प्रदेश )में होने वाली पचासवीं जूनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2025 के लिए उत्तर प्रदेश की टीम के टीम का चयन परीक्षण का कार्य आज संपन्न हो गया ।
ज्ञात रहे कि बालिका टीम का चयन प्रशिक्षण कल 6 अक्टूबर को वाराणसी में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और इंटरनेशनल अंपायर रमेश वर्मा के देखरेख में संपन्न हुआ जबकि बालक बर्ग की टीम का चयन परीक्षण आज उत्तर प्रदेश करना संगठन के सचिव सिराजुद्दीन के देखरेख में 7 अक्टूबर को प्रयागराज में संपन्न कराया गया । जिसके अनुसार बालक एवं बालिका वर्ग की चुनी गई टीम इस प्रकार है –
बालिका टीम : 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की सदस्य टीम १-सौम्या यादव २- रिश्ता केसरी ३- आर्य यादव ४-अंशिका सिंह ५-जागृति सोनी ६ – वैशाली वर्मा
इसके अलावा शिक्षा मिश्रा और काव्या सेठ सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयनीत की गईं ,यूथ में यानी 21 वर्ष तक की आयु वर्ग के लिए १- ऋतंभरा और सलोनी मिश्रा का दो सदस्यीय टीम में चयन हुआ, और आंचल यादव सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में चयनित की गईं , विशेष बात ये है कि बालिका वर्ग की चुनी गई टीम की सभी खिलाड़ी वाराणसी जनपद से हैं ।
बालक वर्ग : 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की ६ सदस्यीय टीम इस प्रकार है-१-शहाबुद्दीन -कानपुर २-अनमोल वर्मा -कानपुर ३-मोहम्मद सिद्दीकी -प्रयागराज
४-मोहम्मद तनवीर- प्रयागराज
५-हर्षित केशरी- वाराणसी
६-कुदाल गोस्वामी- वाराणसी
यूथ वर्ग ( २१वर्ष ) की२ सदस्यीय टीम इस प्रकार है १-फरमान बारी- प्रयागराज
२-मोहम्मद अहद- कानपुर
उक्तजानकारी उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि टीम 30 अक्टूबर को ग्वालियर के लिए क्रमशः वाराणसी और प्रयागराज दोनों जगह से अलग-अलग से प्रस्थान करेगी ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
