सुंदरगढ़।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ‘मंथन’ सम्मलेन कक्ष में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक को भावभीनी विदाई दी गई। निदेशक प्रभारी, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल), बीरेंद्र कुमार तिवारी, जिन्होंने, आरएसपी के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार संभाला, कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),तरुण मिश्रा,कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य),आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), ए के बेहुरिया,कार्यपालक निदेशक (परिचालन), बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान),एम पी सिंह,कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष शामिल हुए। तरुण मिश्रा ने भौमिक को सेवा प्रमाणपत्र सौंपा।
![](https://gaongiraw.in/wp-content/uploads/2025/01/2-1024x684.jpg)
तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान आरएसपी के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार संभाला।तिवारी ने बोकारो में भौमिक के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान उनके साथ अपने मधुर संबंधों को याद किया और बताया कि कैसे उनके व्यक्तित्व ने उन्हें बोकारो में बेहद लोकप्रिय बना दिया। उन्होंने बोकारो में कार्य संस्कृति में आए बदलाव का श्रेय भी भौमिक को दिया। उन्होंने कहा, “ भौमिक ने एक उदाहरण पेश किया है कि कैसे बिना गुस्सा किए या दंडात्मक कार्रवाई किए प्यार और दया के साथ काम किया जा सकता है।” सेल बिरादरी की ओर से उन्होंने कंपनी के लिए उनकी अविश्वसनीय सेवा और कई अमिट छाप छोड़ने के लिए श्री भौमिक के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
सभी कार्यपालक निदेशकों और मुख्य महाप्रबंधकों ने भी भौमिक के साथ काम करने के अपने विचार और अनुभव साझा किए और उन्हें दूसरी पारी की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बोलते हुए भौमिक ने कहा, “बचपन से ही मैं हमेशा आरएसपी की सेवा करने का सपना देखता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस संगठन का नेतृत्व करूंगा।” अपनी सफलता का श्रेय सभी सहकर्मियों और जूनियर्स को उनके अटूट समर्थन के लिए देते हुए उन्होंने आगे कहा, “हमने इस यात्रा में कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना किया है। फिर भी हम आरएसपी कर्मीसमूह के समर्पण और टीम वर्क के कारण उनमें से प्रत्येक पर विजय प्राप्त किया ।” उन्होंने आरएसपी कर्मीसमूह को उत्कृष्टता की खोज में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य, अर्चना शत्पथी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया । उप प्रबंधक (एचआर-ओडी), सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
![gaon giraw favicon](https://gaongiraw.in/wp-content/uploads/2025/01/cropped-gaongiraw.png)
गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।