बीएसएल: सीईडी विभाग में सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

बोकारो। बीएसएल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीईडी) में एक दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी)  शालिग्राम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ महाप्रबंधक (सीईडी)  ए.के. अविनाश, महाप्रबंधक (सीईडी) मो. शाहबुद्दीन, महाप्रबंधक (सीईडी) मो. तसनीम सलाम सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा शपथ के साथ हुआ। सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) श्रीमती ज्योति ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि  सिंह ने अपने संबोधन में सभी को निरंतर सुरक्षा उपायों का पालन करने तथा सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने औद्योगिक विस्तार की आवश्यकताओं को देखते हुए उन्नत सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (एडवांस्ड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम) की अनिवार्यता पर बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने सीईडी विभाग की क्वालिटी सर्किल टीम ‘फ्रंटलाइन सेफ्टी वॉरियर्स’ एवं ‘सेफ्टी वॉरियर्स’ को भिलाई में आयोजित सीसीक्यूसी चैप्टर में प्राप्त पुरस्कारों के लिए बधाई दी एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) गणेश कुमार ने प्रतिभागियों को पीएसएसआर (प्री-स्टार्टअप सेफ्टी रिव्यू) और पीटीआर (परमिट टू वर्क) पर प्रशिक्षण देते हुए आधुनिक सुरक्षा प्रबंधन तकनीकों तथा नए वर्क परमिट फॉर्म की प्रक्रिया से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में श्री आदित्य स्वरूप ने ‘वर्क एट हाइट’ एवं उसकी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर प्रस्तुति दी और ऊंचाई पर कार्य के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।  इस कार्यशाला में सीईडी एवं एसआईजीएस विभाग के कुल 35 कर्मचारियों ने भाग लिया और सुरक्षा उपायों, जोखिम प्रबंधन एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ज्ञान अर्जित किया। इस प्रकार के आयोजन बोकारो स्टील प्लांट की सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति एवं कर्मचारियों को सुरक्षित तथा दक्ष कार्य पद्धति से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *