वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में इंटर एरिया ड्रिल प्रतियोगिता – 2025 संपन्न
नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इंदोरा परेड ग्राउंड में ‘इंटर एरिया ड्रिल प्रतियोगिता 17.12.2025 से 19.12.2025 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 19.12.2025 को संपन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन / परियोजना एवं योजना) आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।
जे. पी. द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सुरक्षा, अनुशासन और तत्परता वेकोलि की कार्यसंस्कृति के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और अधिक सशक्त व व्यापक स्वरूप में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रों, निर्णायकों और सहयोगी विभागों के योगदान की भी सराहना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि इंटर एरिया ड्रिल प्रतियोगिता केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों का उत्सव है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास में ऐसे अभ्यास कर्मचारियों के आत्मविश्वास और पेशेवर दक्षता को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. विक्रांत मल्हान, मुख्य सुरक्षा अधिकारी (CSO) द्वारा प्रतुत स्वागत संबोधन से हुई। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने तीन दिन तक चले प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागीयों का स्वागत किया। वेकोलि संचालन समिति की ओर से संबोधित करते हुए सतीश गबाले ने प्रतियोगिता कि सराहना करते हुए सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएँ दी। यह प्रतियोगिता कर्मचारियों में अनुशासन, शारीरिक दक्षता, टीम भावना तथा आपदा-प्रबंधन कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री, टेंट पिचिंग स्पर्धा, वेपन फायरिंग, मिलिट्री ड्रिल्स आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी।
समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरक्षा कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। ड्रिल में सर्वोत्कृष्ट क्षेत्र के लिए वणी नॉर्थ को पुरस्कृत किया गया, वही ड्रिल में रनर उप चंद्रपुर क्षेत्र रहा। फिटनेस में नागपुर क्षेत्र की टीम ने सर्वोत्कृष्ट क्षेत्र का ख़िताब जीता। फायरिंग में सर्वोत्कृष्ट क्षेत्र का ख़िताब चंद्रपुर क्षेत्र ने जीता। टेंट लगाने की प्रतियोगिता में बेसिक सिक्यूरिटी ट्रेनिंग प्लाटून ने प्रथम पुरस्कार जीता।
समापन समारोह में वेकोलि संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री शिव कुमार यादव, सी. जे. जोसेफ, सतीश गबाले सहित मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष गण तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा विभाग की श्रीमती उमा उरकुडे ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
