आसनसोल। पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) मुख्यालय के संकल्प हॉल में 25 अक्टूबर, 2025 को विभागाध्यक्ष (सुरक्षा) मेजर शरदेंदु तिवारी की अध्यक्षता में सभी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारियों की भागीदारी के साथ एक सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य परिचालन क्षेत्रों में सुरक्षा ढांचे की समीक्षा करना और उसे और अधिक सुदृढ़ बनाना था। बैठक में कोयला चोरी और अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक सक्रिय एवं समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान गहन एवं नियमित गश्त, बेहतर खुफिया सूचना साझा करने और स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ इकाइयों के साथ घनिष्ठ समन्वय के माध्यम से जमीनी स्तर पर सतर्कता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
मेजर तिवारी ने कहा कि प्रभावी क्षेत्र कवरेज और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी आधारित पर्यवेक्षण और रीयल-टाइम संचार प्रणालियों जैसी आधुनिक निगरानी तकनीकों का उपयोग अनिवार्य है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारियों को अवैध गतिविधियों का शीघ्र पता लगाने, रोकथाम करने और त्वरित हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए कार्य-उन्मुख रणनीति लागू करने के निर्देश दिए। अंत में विभागाध्यक्ष (सुरक्षा) ने कोयला चोरी और अवैध खनन के प्रति ईसीएल की शून्य-सहिष्णुता नीति को दोहराते हुए कंपनी की परिसंपत्तियों की सुरक्षा हेतु प्रौद्योगिकी-संचालित, अनुशासित और समन्वित सुरक्षा दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
