एनटीपीसी विंध्याचल ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 को भव्य सम्मान समारोह के साथ मनाया
सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल सुरक्षा विभाग द्वारा 4 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर उमंग भवन ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से साबित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने भाग लिया, साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा), संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अतिन कुंडू, महाप्रबंधक(परियोजना), सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (ग्रीन केमिकल्स और बीई), राजेशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) डी के अग्रवाल और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) शामिल रहे। इसके अलावा इस अवसर पर शिवकुमार कुमावत, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ) और सदाराम यादव, सहायक कमांडेंट (फायर) के साथ-साथ यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) द्वारा सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रतिज्ञा का अंग्रेजी में वाचन करने से हुई, जबकि डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी ने इसे हिंदी में पढ़ा। आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्टेशन की उल्लेखनीय सुरक्षा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें 2.8 मिलियन सुरक्षित कार्य दिवस और सभी सुरक्षा ऑडिटों की सफलतापूर्वक पूर्णता शामिल है। उन्होंने सुरक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि उच्चतम मानकों को बनाए रखा जा सके।
समारोह में अतिन कुंडू, महाप्रबंधक (परियोजना) ने ग्रीष्मकाल से पहले सक्रिय सुरक्षा उपायों की महत्ता पर जोर दिया। संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण सुरक्षा मील के पत्थरों की सराहना की और प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में कर्मचारियों का प्रबंधन करने की चुनौतियों को स्वीकार किया। डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) ने व्यवहार आधारित सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए यह सिद्धांत प्रस्तुत किया कि “रोकथाम उपचार से बेहतर है।”
अपने उद्घाटन संबोधन में ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने टीम विंध्याचल को उसकी सुरक्षा उपलब्धियों के लिए सराहा, यह बताते हुए कि सुरक्षा एक निरंतर सुधार की यात्रा है।
समारोह के दौरान, एल एंड टी के दो संविदा कर्मचारियों ने सुरक्षा के विषय पर एक दिल छूने वाला गीत प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। समारोह का समापन एक भव्य सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें कार्यस्थल सुरक्षा में अपूर्व योगदान देने वाले व्यक्तियों और विभागों को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 97 संविदाकर्मियों, 9 सीआईएसएफ फायर विंग कर्मियों और विभिन्न विभागों के 16 कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति उनकी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, 9 एजेंसियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए ट्रॉफियां दी गईं। रसायन, बीएमडी, और सीएंडआई जैसे विभागों को सुरक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सराहा गया। बीओपी क्षेत्र, बाहरी सीमा क्षेत्र और मुख्य संयंत्र क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूक जोन को भी ट्रॉफियां दी गईं।
साथ ही, नारा लेखन, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, जो कर्मचारियों, उनके परिवारों और ठेकेदार श्रमिकों के लिए आयोजित की गई थीं। इस तरह के आयोजनों से सुरक्षा के प्रति जागरूकता को सभी स्तरों पर बढ़ावा मिला।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।