रायपुर/ हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर अपनी कौटिल्य सोसाइटी एवं सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूआईपीओ स्टडीज़, स्कूल फॉर लॉ एंड टेक्नोलॉजी (एसएलटी) के माध्यम से और डीजीएस एसोसिएट्स लॉ फर्म के सहयोग से द्वितीय कौटिल्य सोसाइटी, एचएनएलयू निबंध लेखन प्रतियोगिता, 2025 का आयोजन कर रहा है।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय है – “द जियोपॉलिटिकल टाइटरोप: इंडिया’ज़ ट्रेड पॉलिसीज़ एंड रेगुलेशन्स इन अ पोलराइज़्ड वर्ल्ड”। यह प्रतियोगिता भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के सभी विद्यार्थियों के लिए खुली है। प्रतियोगिता के उप-विषय हैं: फूड सिक्योरिटी और ट्रेड लॉ, आईपीआर और पब्लिक हेल्थ, ट्रेड लिबरलाइज़ेशन बनाम प्रोटेक्शनिज़्म इत्यादि। पुरस्कार: कुल नगद पुरस्कार राशि: ₹45,000/-
डीजीएस एसोसिएट्स लॉ फर्म एवं सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूआईपीओ स्टडीज़, एसएलटी, एचएनएलयू रायपुर में इंटर्नशिप के अवसर।
पार्टिसिपेशन शुल्क: शून्य (निःशुल्क)
सबमिशन लिंक: https://forms.gle/BkuiU1QXmBVncy6h9
अंतिम तिथि: 25.10.2025
अधिक जानकारी हेतु देखें: https://hnlu.ac.in/news-events/2nd-kautilya-society-hnlu-article-writing-competition-2025/
संपर्क सूत्र: डॉ. अंकित अवस्थी (फैकल्टी एडवाइज़र) ईमेल आईडी: ksociety@hnlu.ac.in

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
