एसडीएम ने दुद्धी तहसील परिसर में किया पौधरोपण

दुद्धी, सोनभद्र। एक पेड़ मां के नाम के तहत चल रहें  पौधरोपण  अभियान के तहत बुधवार को दुद्धी तहसील परिसर में एसडीएम निखिल यादव ने पौधरोपण किया। तहसील परिसर के खाली भूमि पर  पौधरोपण  के बाद उन्होंने कहा कि तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र एवं अपने -अपने घरों में 5-5 पौधे जरूर लगाएं और उसका पालन पोषण अपने बच्चों की तरह करें, क्योंकि पौधों का मानव जीवन से सीधा संबंध हैं।
  पेड़ पौधों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा हैं इसलिए पौधे मानव जीवन के पूरक हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। मनुष्य के लिए प्राण वायु गैस कहे जाने वाले आक्सीजन गैस पेड़ पौधों से मिलती हैं। पौधे आक्सीजन गैस छोड़ते हैं और कार्बन डाईअक्साइड गैस ग्रहण करते हैं तो वहीं मनुष्य अक्सीजन गैस ग्रहण करता जबकि कार्बन डाईअक्साइड गैस छोड़ता हैं। इसलिए आपलोग समझ सकते हैं कि मनुष्य के साथ-साथ बरसात सहित वातावरण को भी शुद्ध करने में पेड़ पौधों का कितना बड़ा योगदान हैं।  तहसील में पौधरोपण के दौरान तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह,स्टेनो बाबू बिजेंद्र सिंह, लेखपाल विनय गुप्ता, संतोष यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *