एसडीएम और सीओ ने शिवाजी तालाब छठ घाट का किया निरीक्षण

दुद्धी, सोनभद्र।  स्थानीय कस्बे में स्थित शिवाजी तालाब पर होने वाले डाला छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। छठ पूजा को लेकर शिवाजी तालाब पर बने छठ घाट पर साफ सफाई टेंट की व्यवस्था सहित अन्य चीजों को लेकर तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में  शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव व सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से शिवाजी तालाब पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया और हो रही तैयारियां का जायजा लिया।
    एसडीएम और सीओ ने छठ घाट पर लग रहे टेंट, साफ सफाई, और तालाब की गहराई के बाबत जानकारी लिया साथ ही लाइट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि छठ व्रतधारी महिलाओं को कोई भी परेशानी न हो।
 निरीक्षण के दौरान देवेश मोहन, पंकज अग्रहरि, प्रेम नारायण उर्फ मोनू, मनीष जायसवाल, एसआई श्याम जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *