दुद्धी, सोनभद्र। दीपावली के मद्देनजर तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया हैं, दुद्धी कस्बे में लगने वाले पटाखा दुकानों का शनिवार को एसडीएम निखिल यादव व सीओ राजेश कुमार राय ने नगर नगर पंचायत ईओ अमित कुमार के साथ दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आग से बचाव के लिए रखें गए सिलेंडर का भी ट्रायल कराया गया तथा अग्निशमन विभाग के गाड़ी के साथ मौजूद कर्मचारियों से भी पानी की बौच्छार मरवा कर देखा गया।
इस दौरान पटाखा दुकानदारों से एसडीएम निखिल यादव ने कहा कि पटाखे मानक के अनुसार बेचें जाएँ और किसी भी आपात स्थिति से निपटने वाले उपकरण सक्रिय रखा जाय। उन्होंने कहा कि पटाखे निर्धारित मूल्य पर ही बेचें जाय। किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती हैं तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि सभी पटाखा दुकानदारों के नियमानुसार पटाखा बेचने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि खेल मैदान पर कुल 9 दुकानें लगी है जिसमें 8 दुकानें अस्थायी रूप से परमिशन वाली हैं जबकि एक दुकानदार लाइसेंस धारक हैं। इस दौरान कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
