ब्लॉक प्रमुख, थानाध्यक्ष व खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए मार्गदर्शन के प्रेरणादायक संदेश
म्योरपुर (सोनभद्र)। बुधवार को स्थानीय खेल मैदान में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत “स्कूल चलो अभियान” की ब्लॉकस्तरीय रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे तथा बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूलों से जोड़ना तथा उनके शत-प्रतिशत नामांकन को सुनिश्चित करना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना भी एक प्रमुख लक्ष्य है। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में शिक्षा से जुड़े नारे लिखे पोस्टर लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। “हर बच्चा पढ़ेगा, भारत आगे बढ़ेगा”, “शिक्षा का दीप जलाएं, अज्ञानता मिटाएं” जैसे नारों ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने शिक्षकों से कहा कि वे प्रत्येक गांव में अभिभावकों से मिलें, उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाएं और हर योग्य बच्चे का नामांकन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समृद्धि और विकास का एकमात्र रास्ता है, और इसके लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करना होगा। थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक अनुशासित और सशक्त जीवन की नींव है। उन्होंने बच्चों को नियमित विद्यालय जाने और नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने अपने संबोधन में अभियान के उद्देश्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर जोर दिया और सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के नामांकन व उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। रैली समाप्त होने के बाद कम्पोजिट विद्यालय बभनडीहा में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस भावनात्मक पहल के तहत बच्चों और शिक्षकों ने अपने माता के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व मातृ सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इस अभियान को एक सामाजिक आंदोलन बताते हुए कहा कि यह केवल नामांकन तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने का सामूहिक प्रयास है। इस तरह म्योरपुर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नामांकन को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह रैली एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
