रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र): लोढ़ी गांव के पास सोमवार सुबह बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई और तेज आवाज के साथ सड़क किनारे एक दीवार से जा टकराई। बस में सवार 14 बच्चे और 2 शिक्षक घायल हो गए। सौभाग्य से सभी की चोटें हल्की रहीं और एक बड़ा हादसा टल गया।सुबह करीब 8 बजे स्कूल की ओर जा रही बस जैसे ही लोढ़ी गांव की सीमा में पहुंची, ड्राइवर के नियंत्रण खोते ही बस दीवार में जा घुसी। टक्कर में विद्यालय की बाउंड्री भी टूट गई।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और स्कूल स्टाफ मौके पर दौड़े। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज सोनभद्र भेजा गया। घायलों में 17 वर्षीय अनुज केशरी, 14 वर्षीय साक्षी पांडेय, 15 वर्षीय आलिया, 12 वर्षीय कार्तिक तिवारी, 6 वर्षीय सुमित सहित 14 बच्चे तथा शिक्षक राजेश (30) और सलमा (32) शामिल हैं।डॉक्टरों के अनुसार सभी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों और शिक्षकों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।बस के ब्रेक फेल होने की वजह की जांच चल रही है। हादसे को लेकर क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
