जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न
सेानभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलीवरी की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि नगवां, चोपन, चतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डिलीवरी की संख्या में कमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिप्टी सी0एम0ओ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0, ए0डी0ओ0 पंचायत निर्धारित ब्लाक तहसील में ही निवास करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, सुरक्षित मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की, आर0बी0एस0के0 टीम के भ्रमण की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाये, समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं।
उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये। जिला स्वास्थ्य समिति शासनादेशानुसार जिले में बेहतर जन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, व अन्य व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करें, जन्म मृत्यु का पंजीकरण ससमय किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्विनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
