हिण्डाल्को में ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के सम्मान में सारथी उत्सव- 2025 का आयोजन

 रेणुकूट। हिण्डाल्को के मल्टी फैसिलिटी हॅाल में ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के सम्मान में सारथी उत्सव- 2025 का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मुखिया श्री समीर नायक एवं मानव संसाधन प्रमुख  जसबीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् हॅाल में मौजूद सभी ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों समेत कर्चारियों एवं अधिकारियों ने सुरक्षित रहने के लिए शपथ ली। 

इस मौके पर ड्राइवरों को संबोधित करते हुए समीर नायक ने कहा कि सारथी उत्सव सिर्फ उत्सव का मंच नहीं बल्कि ये आप के समर्पण को मान्यता देने और आप की भलाई का भी मंच है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहां आप अपने को खुद सम्मानित एवं मूल्यवान महसूस कर सकें।

वहीं मानव संसाधन प्रमुख  जसबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी लोग हमारे बिजनेस का हिस्सा हैं। ट्रांसपोर्टेशन देश की प्रगति की नींव है। आप सभी का हिण्डाल्को पर बहुत बड़ा एहसान है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुआ कहा कि ऐसे ही आप लोगों की जिन्दगी हमेशा मुस्कुराती रहे।

वहीं कॉमर्शियल हेड  रवि गुप्ता ने चालकों का इकॉनॉमी के विकास में महत्व दर्शाते हुए कहा कि, आप सभी देश की इकोनॉमी का पहिया हो, जिस दिन यह रूक गया उस दिन सब कुछ बंद पड़ जाएगा। 

कार्यक्रम के दौरान ड्राइवर्स के लिए कई तरह के जागरुकता फैलाने वाले खेलों का भी आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। अंत में चालकों और ट्रांसपोर्टरों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ईआर हेड श्री अजय सिन्हा, सुरक्षा विभाग के प्रमुख कर्नल रोहित शर्मा (सेनि.), परिर्वतन हेड राजीव झुनझुनवाला, प्रशासनिक एवं जनसर्म्पक विभाग प्रमुख  यशवंत कुमार, लॉजिस्टिक विभाग के प्रबंधक  मनवीर आजाद समेत पूरी लॉजिस्टिक की टीम मौजूद रही। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *