निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच किया पौधों का वितरण।
धनबाद। विशेष अभियान 5.0 (स्पेशल कैंपेन 5.0) के अंतर्गत कोयला भवन मुख्यालय, बीसीसीएल में आज पर्यावरण संरक्षण एवं हरित पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के सभी कर्मियों को हरित आवरण में वृद्धि तथा स्वच्छ, स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की। इस अवसर पर श्री रमैया ने सर्वप्रथम बीसीएमयू के पदाधिकारी आर.के. तिवारी को पौधा भेंट किया और कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 400 पौधों का वितरण कोयला भवन में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच किया। इस दौरान उन्होंनें उपस्थित सभी को अपने कार्यस्थल एवं आवासीय परिसरों में वृक्षारोपण कर उनकी नियमित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन के आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है।
अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हफ़ीजुल कुरैशी सहित मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, पुनर्चक्रण और हरित पहल से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। संगठन का लक्ष्य कार्यस्थलों को स्वच्छ, हरित और सतत विकास के अनुरूप बनाए रखना है, ताकि बीसीसीएल केवल औद्योगिक प्रगति ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी संस्थान का भी आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
