ग्रापए की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सोनभद्र के तहसील इकाई राबर्ट्सगंज की बैठक सलखन स्थित चुड़ीहर देवी मंदिर प्रांगण में संगठनात्मक दृष्टि से संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर के प्रतिनिधि के रूप में संतोष कुमार नागर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संगठनात्मक विचार हेतु तहसील इकाई सदस्यता पर चर्चा की गई। तहसील इकाई के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने वाला एकमात्र संगठन ग्रापए है।
हमारा संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के साथ सकारात्मक कदम उठा रहा है। सोनभद्र में टोल टैक्स पर टैक्स फ्री हो, जिला स्तर पर आवास व्यवस्था हो, फर्जी मुकदमा दर्ज करने से पहले मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच हो, सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। पत्रकार सेराज अहमद व रामकेश ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान करे। बैठक में बद्री प्रसाद गौतम को उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार गुप्ता को महामंत्री तथा राघवेंद्र को मंत्री बनाया गया। बैठक में उत्तम सिंह, विनोद मिश्रा, सेराज अहमद, दीपक यादव, राहुल शर्मा, कन्हैयालाल, रमेश प्रसाद, रामकेश यादव, रमाशंकर निषाद, रवि सिंह, मोहन प्रसाद गुप्ता, मुरली पाठक समेत दर्जनों पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।