16
Dec
संकटोडिया, ।कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन बी. साईराम ने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन, मंगलवार 16 दिसंबर 2025 को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के प्रमुख परिचालन क्षेत्रों का विस्तृत क्षेत्रीय दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य खनन कार्यों, पुनर्वास पहलों, हितधारकों के साथ संवाद, जमीनी चुनौतियों तथा कार्यबल के साथ बातचीत की समीक्षा करना था। चेयरमैन ने अपने दौरे की शुरुआत सोनेपुर बाजारी परियोजना के निरीक्षण से की, जहां उन्होंने चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा की। सोनेपुर बाजारी व्यू प्वाइंट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा, ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो.…
