संजीब कुमार सुआर, कार्यकारी निदेशक,ने एनटीपीसी कांटी के परियोजना प्रमुख का कार्यभार संभाला

मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी कांटी में  संजीब कुमार सुआर ने परियोजना प्रमुख (Head of Project) का कार्यभार 4 सितम्बर 2025 को संभाल लिया है।  सुआर एनटीपीसी से लगभग चार दशकों से जुड़े हुए हैं और इस अवधि में उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है।

सुआर 1986 बैच के एग्जीक्यूटिव ट्रेनी हैं। उन्होंने संबलपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा आईआईटी दिल्ली से पावर जनरेशन टेक्नोलॉजी में एम.टेक. की उपाधि प्राप्त की है। अपने लंबे कार्यकाल में उन्होंने एनटीपीसी के विभिन्न स्टशनों जैसे विंध्याचल, तालचेर कनीहा, रायपुर, झज्जर और नॉर्थ करणपुरा जैसी परियोजनाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। उन्हें विद्युत अनुरक्षण, ट्रांसफार्मर, स्विचगियर, प्रोटेक्शन सिस्टम और प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रबंधन में व्यापक अनुभव है।

मार्च 2025 में उन्हें एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया और कांटी परियोजना में आने से पहले वे एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।

 सुआर ने एनटीपीसी के पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सहित देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थाओं से नेतृत्व एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। इनमें जनरेटर प्रोटेक्शन, सेफ्टी लीडरशिप, ऊर्जा दक्षता और प्रबंधन विकास जैसे विषय शामिल हैं।

इस अवसर पर  संजीब कुमार सुआर ने कहा:

 “एनटीपीसी कांटी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा प्रयास रहेगा कि हम संचालन उत्कृष्टता को और मजबूत करें, सुरक्षा व सतत विकास पर विशेष ध्यान दें तथा सामुदायिक विकास की पहलों को और गति दें। सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से हम शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसरों को सशक्त करेंगे और कांटी तथा आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास में योगदान देंगे।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *