सोनभद्र। सदर विधानसभा 401 में ‘‘पेड़-हैं-तो-प्राण-हैं‘‘ के संयोजक युवा समाज सेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि विधानसभा के बूथ संख्या एक से लिया गया संकल्प कि 401 विधानसभा के हर बूथ पर पेड़ लगाकर लोगों को पेड़ हैं तो प्राण हैं के अभियान के तहत जागरुक किया जायेगा। उसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा के तुरती ,मझिगावां, जगदीशपुर, लिलारी पर पेड़ लगाया गया व बूथ डुमरिया बूथ नेवारी व बूथ चन्द्रपुरवा पर पेड़ लगाया गया व यहां के नौजवानो ने हरेक पेड़ को संरक्षित करने का संकल्प लिया। संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि हर गांव पेड़ लगाने का मुहिम युवाओं के साथ शुरू कर दिया गया है। पेड़ लगाने , वातावरण को बचाने के लिए हर गांव से लोग मुहिम से जुड़ रहे हैं। इस मौके पर आकाश , सत्रुधन बिन्द, विजय , पुष्पा देवी बिन्द, त्रिलोकी जायसवाल, अनिल बिन्द, धीरज बिन्द, रामू सैनी, कृष्णा बिन्द व सैकड़ों ग्रामवासी व नौजवान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।