सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को संत शिरोमणि नामदेव की जयंती मनाई गई। उनके जीवन कृत्यो पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि पिछड़ों दलितों गरीबों तथा शोषितों जागृत करने वाले संत शिरोमणि नामदेव की जयंती मनाई गई एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
श्री यादव ने कहा कि संत शिरोमणि नामदेव एक ऐसे महान समाज चिंतक थे जो हमेशा पिछड़ों दलित गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया और उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का काम किया ।
उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं । लेकिन भाजपा सरकार हर वर्ग का शोषण कर रही है इस सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। संगोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, नगर अध्यक्ष सरदार पारब्रह्म सिंह, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, अभिनव पांडे, अभय यादव, अजय, पंचदेव सिंह खरवार, राजनाथ यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
