इस्को स्टील प्लांट में “समागम” कार्यशाला का आयोजन 

 संविदा एवं श्रमिक तर्कसंगतता पर हुआ विचार-विमर्श

बर्नपुर, । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर में 29-30 जुलाई 2025 को दो दिवसीय लियो (एल ई ओ – लर्निंग फ्रोम ईच अदर) कार्यशाला “समागम” का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य विषय था – “संविदाओं और संविदा श्रमिकों के प्रबंधन एवं तर्कसंगतता”, जिसमें सेल की विभिन्न इकाइयों से वरिष्ठ अधिकारियों, प्लांट प्रमुखों, कार्यपालकगणों एवं विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन सेल  के शीर्ष प्रबंधन की उपस्थिति में हुआ, जिसमें निदेशक (कार्मिक), सेल ने वर्चुअली मुख्य वक्तव्य दिया। उद्घाटन सत्र के पश्चात कॉर्पोरेट कार्यालय, पाँच इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट्स, स्पेशल स्टील प्लांट्स, सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट तथा बाहरी सलाहकारों द्वारा विषयवस्तु आधारित प्रस्तुतियाँ दी गईं।दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने संविदाओं की संरचना व श्रेणीकरण, गेट पास प्रक्रिया, ठेकेदार बिल प्रणाली, डेटा प्रबंधन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, आउटसोर्सिंग संभावनाएँ एवं रणनीतिक मानव संसाधन योजना जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला का एक प्रमुख आकर्षण था “दिशा” नामक खंड के अंतर्गत विभिन्न संयंत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा गठित सिंडिकेट समूहों का गठन। इन समूहों ने संयुक्त रूप से रणनीतिक सुझाव प्रस्तुत किए, जो भविष्य में सेल के सभी संयंत्रों के लिए एक साझा कार्य योजना का आधार बनेंगे।

दूसरे दिन के सत्र में निदेशक (कार्मिक) द्वारा आई एस पी की एचआर पत्रिका “होराइजन”  के तीसरे अंक का विमोचन तथा निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट्स) द्वारा आई एस पी के ऑनलाइन गेट पास सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया।

समापन सत्र में वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा डेटा की शुद्धता, नीतिगत समन्वय और सहयोगात्मक क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया। आयोजकों, प्रस्तुतकर्ताओं एवं सभी टीमों के प्रयासों की सराहना के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। “समागम” ने यह स्पष्ट किया कि साझा अनुभव, फील्ड स्तर की अंतर्दृष्टि एवं एकीकृत दिशा से कार्यबल के अनुकूलन और परिचालन दक्षता में सुधार लाकर सेल की व्यावसायिक प्रासंगिकता को मजबूती दी जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *