स्वच्छता पहल हेतु सेल-आईएसपी और सुलभ इंटरनेशनल की साझेदारी

बर्नपुर । समाज कल्याण एवं जनहित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त करते हुए, सेल–इस्को स्टील प्लांट (SAIL-ISP) ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी गैर-सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य आसनसोल बर्नपुर में सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाओं को सुदृढ़ करना और नागरिकों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। इस पहल के अंतर्गत आज स्टेशन बाज़ार तथा डेली मार्केट (मछली पट्टी) में दो सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन किया गया। यह पहल सेल–आईएसपी की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य समुदाय के कल्याण के साथ-साथ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

NTPC

उद्घाटन समारोह में सेल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें विजेन्दर वीर, सीजीएम (टीएस एवं सीएसआर) विनीत रावल, सीजीएम (मैकेनिकल मेंटेनेंस) के साथ एजीएम (सीएसआर) पवन कुमार सिंह तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अभिषेक कुमार शौर्य शामिल थे। इस अवसर पर दोनों सीजीएम अधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद शौचालय सुविधाओं तक जनसाधारण की पहुंच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सेल-आईएसपी इस प्रकार की सामुदायिक पहलों को लगातार समर्थन देता रहेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन नई सुविधाओं से न केवल स्थानीय विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि आसनसोल शहर के वातावरण को और स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में भी सहायता मिलेगी। सेल-आईएसपी की यह पहल प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप है और समाज में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *