सोनभद्र । सकल हिंदू समाज आयोजन समिति सोनभद्र द्वारा जिले की समस्त न्याय पंचायतों एवं बस्तियों में विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सकल हिंदू समाज को संगठित करना, समाज में समरसता का भाव मजबूत करना, आपसी प्रेम-सद्भाव बढ़ाना तथा सुख-दुख में सहभागिता को सुदृढ़ करना है। साथ ही हिंदू समाज की सामूहिक शक्ति का प्रकटीकरण करते हुए हिंदू धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करना भी आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है।आयोजन समिति के जिला संयोजक एवं अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक सम्मेलन में मंच की संरचना सामाजिक समरसता के आधार पर होगी। मंच पर स्थानीय स्तर के एक पूजनीय संत, सहोदर समाज अथवा वंचित वर्ग से एक प्रतिनिधि, मातृ शक्ति से एक महिला, आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा मुख्य वक्ता सहित कुल पांच अतिथि मंचासीन रहेंगे।जिले की आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है। पदाधिकारियों में राजीव मिश्रा एवं अजीत रावत उपाध्यक्ष,मणिकर्णिका कोल महामंत्री, नीतु संजीविया कोषाध्यक्ष, पवन जैन एवं आनंद गुप्ता मंत्री बनाए गए हैं। वहीं अजीत जयसवाल, प्रमोद गुप्ता, कीर्तन, बलदेव सिंह,लालजी तिवारी,पारसनाथ मिश्र,जगदीश पंथी,बलराम सोनी,धर्मवीर तिवारी, जंगली बाबा तथा हर्ष अग्रवाल को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।इसी क्रम में विकासखंड स्तर पर भी संयोजक मंडलों का गठन किया गया है। नगवां विकासखंड में मनोज चौबे संयोजक एवं अध्यक्ष तथा अमरेश पटेल व सुनील जायसवाल उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। चतरा विकासखंड में नंदलाल विश्वकर्मा संयोजक एवं अध्यक्ष, सुनील सिंह व रमेश चौबे उपाध्यक्ष हैं। छप्पका विकासखंड में सत्येंद्र पाठक संयोजक एवं अध्यक्ष, दयाशंकर पांडे व मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। कर्मा विकासखंड में राजेश मिश्रा संयोजक एवं अध्यक्ष, उमाशंकर व रविंद्र बहादुर उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। घोरावल विकासखंड में राजीव संयोजक एवं अध्यक्ष, अरुण चौबे व उमेश शुक्ला उपाध्यक्ष तथा सोनभद्र नगर में नागेंद्र राय संयोजक एवं अध्यक्ष, मनोज जालान व संगम गुप्ता उपाध्यक्ष घोषित किए गए हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
