बर्नपुर, । समावेशी विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के इस्को स्टील प्लांट ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर बेकरी ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें लाभार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरजित मिश्रा, निदेशक प्रभारी ने उपस्थिति दर्ज कराई।
विपिन कुमार सिंह, ईडी (वर्क्स) राज कुमार सिन्हा, ईडी (फाइनेंस) प्रवीण कुमार, ईडी (प्रोजेक्ट) यू.पी. सिंह, सीजीएम (इन-चार्ज) एचआर डॉ. सुशांत सिन्हा, सीएमओ (इन-चार्ज) अशोक मिश्रा, सीजीएम (एमएम)
विशिष्ट अतिथि: विजेंद्र वीर, सीजीएम (टीएस एवं सीएसआर), जितेन्द्र कुमार, सीजीएम (एचआर), विशाल राज, जीएम (प्रोजेक्ट), पवन कुमार सिंह, एजीएम (सीएसआर) अभिषेक कुमार शौर्य, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर)ने आईएसपी के आस-पास के क्षेत्रों से कुल 61 लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए, जिससे उनकी गतिशीलता और स्वावलंबन में वृद्धि होगी।
पिछले दो वर्षों में सेल-आई एस पी द्वारा लगभग ₹2 करोड़ मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। इसी वर्ष ₹25 लाख के उपकरण वितरित कर आई एस पी ने अपने सी एस आर दायित्वों के प्रति सतत समर्पण दर्शाया है।
यह पहल केवल उपकरण वितरण नहीं, बल्कि उन व्यक्तियों के लिए आशा की किरण है जो शारीरिक चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं। ये उपकरण आत्मविश्वास बढ़ाने, गरिमा पुनर्स्थापित करने और अधिक स्वतंत्र जीवन जीने में सहायक होंगे। कार्यक्रम का संचालन एजीएम (सीएसआर) पवन कुमार सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। सेल-आई एस पी समाज के वंचित वर्गों के उत्थान हेतु सुलभता, समानता और सशक्तिकरण आधारित प्रभावी सी एस आर पहलों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
