बीएसएल में सेल के हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स मीट का आयोजन,रणनीतिक विस्तार को गति देने पर जोर

बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में 19 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित दो दिवसीय हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स (एचओपी) मीट का शुभारंभ आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को बोकारो निवास में किया गया. इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सेल के कॉरपोरेट कार्यालय, एकीकृत इस्पात संयंत्रों, खदानों एवं विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया है. बैठक का उद्देश्य परियोजना क्रियान्वयन को सुदृढ़ करना, महत्वपूर्ण बाधाओं का समाधान करना तथा सेल की रणनीतिक विस्तार योजनाओं को गति प्रदान करना है.

कार्यक्रम के प्रारंभ में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (परियोजना)  अनिष सेनगुप्ता ने विभिन्न सेल इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिशासी निदेशकों का अभिनंदन करते हुए सभी का स्वागत किया तथा विचार-विमर्श को लक्ष्यपरक एवं परिणामोन्मुख बनाए रखने पर बल दिया. इसके पश्चात सेल के मूल मूल्यों के अनुरूप कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा शपथ के साथ की गई, जिसके माध्यम से सभी परियोजना स्थलों पर “सुरक्षा प्रथम” संस्कृति के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया गया. उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया. बोकारो स्टील प्लांट की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी ने आगंतुक प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा उद्घाटन सत्र में उपस्थित अधिशासी निदेशकों ने  अपने विचार प्रस्तुत किए.

एचओपी मीट में अधिशासी निदेशक प्रभारी (परियोजना) सुब्रत मुखोपाध्याय सहित सेल के विभिन्न संयंत्रों एवं इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें बीएसपी के अधिशासी निदेशक (परियोजना)  प्रवीर कुमार सरकार, डीएसपी के अधिशासी निदेशक (परियोजना)  एस. के. गजभिये, आईएसपी के अधिशासी निदेशक (परियोजना)  प्रवीण कुमार, आरएसपी के अधिशासी निदेशक(परियोजना)  सुदीप पाल चौधरी, सीईटी के अधिशासी निदेशक एस. के. वर्मा, अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवती तथा अधिशासी निदेशक (एसआरयू)  प्रसन्न कुमार रथ शामिल थे. बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्रीप्रबंधन)  सी. आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (संकार्य)  प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स)  अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (एम एंड एचएस) श्री बी. बी.करुणामय सहित मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) एवं उनकी टीम ने बैठक में सक्रिय सहभागिता निभाई.

राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी एवं बोकारो स्टील प्लांट के लिंक निदेशक आलोक वर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से अपने संबोधन में समयबद्ध अवसंरचना विकास और उत्पादन क्षमता वृद्धि के बीच के महत्वपूर्ण संबंध को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि चल रही एवं आगामी परियोजनाओं का समय पर निष्पादन, सेल की दीर्घकालिक क्षमता विस्तार योजनाओं एवं उत्पादन लक्ष्योंकी प्राप्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है. बैठक के प्रथम दिन के प्रमुख एजेंडे में पिछली एचओपी मीट की कार्यवृत्त (MoM) की विस्तृत समीक्षा शामिल रही. प्रतिभागियों ने विभिन्न पहलों की प्रगति की गहन समीक्षा की तथा मार्च 2026 तक सभी प्रमुख लंबित मुद्दों के समाधान हेतु सामूहिक सहमति व्यक्त की, जिससे उत्तरदायित्वएवं समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित हो सके. तकनीकी नवाचार की भूमिका को रेखांकित करते हुए बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक (परियोजना) सुधीर कुमार ने डिजिटल प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम (DPMS) पर विस्तृत प्रस्तुति दी.

इस सत्र में परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की एकीकृत निगरानी को और अधिक प्रभावी बनानेपर विचार-विमर्श किया गया. इसके साथ ही डीपीएमएस को एसएपी प्रणाली से जोड़ने पर भी चर्चा हुई, जिससे डेटा का निर्बाध प्रवाह, वास्तविक समय में रिपोर्टिंग, संसाधन प्रबंधनमें सुधार तथा परियोजना जोखिमों की शीघ्र पहचान संभव हो सके. यह एचओपी मीट सेल की विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करने, परियोजना निष्पादन में गति लाने, सुरक्षा एवं गुणवत्ता अनुपालन को मजबूत करने, संसाधनों के इष्टतम उपयोग तथा परियोजना प्रबंधन प्रथाओं के मानकीकरण में सहायक सिद्ध होगी. यह मंच सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान एवं सामूहिक समस्या समाधान को प्रोत्साहित करते हुए परिचालन दक्षता और समयबद्ध परियोजना पूर्णता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह दो दिवसीय बैठक ठोस कार्ययोजनाओं के निर्धारण एवं सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी. इस एचओपी मीटके निष्कर्ष सेल को अपने विजन–2030 के अनुरूप संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *